'बंगाल के हिंदुओं को बचाएं: मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर अमित मालवीय ने किया पोस्ट

अमित मालवीय ने पोस्ट कर लिखा था, एक बड़े घटनाक्रम में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य प्रायोजित सांप्रदायिक दंगों के बाद मुर्शिदाबाद में विस्थापित व्यक्तियों की पहचान, बहाली और पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव से एक-एक सदस्य वाली तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वक्फ कानून के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और हिंदुओं के विस्थापन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आज एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'बंगाल के हिंदुओं को बचाएं'. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, हर संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक प्रहार करने वाले ‘साज़िशी सिंडिकेट' के संक्रमण से हमें पूरी तरह सावधान रहना होगा. इससे पहले एक अन्य पोस्ट में उन्होंने राज्य की ममता सरकार को घेरा था. 

अमित मालवीय ने पोस्ट कर लिखा था, एक बड़े घटनाक्रम में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य प्रायोजित सांप्रदायिक दंगों के बाद मुर्शिदाबाद में विस्थापित व्यक्तियों की पहचान, बहाली और पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव से एक-एक सदस्य वाली तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.

समिति उनकी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन भी करेगी और दर्ज की गई एफआईआर के आंकड़ों को संकलित करेगी. यह उन पीड़ितों की भी सहायता करेगी जो अब तक एफआईआर दर्ज करने में असमर्थ रहे हैं.  यह आदेश प्रभावी रूप से ममता बनर्जी सरकार द्वारा इसी उद्देश्य के लिए गठित एसआईटी को निष्फल बना देता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India