हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर अमित मालवीय ने किया पलटवार

हिंडनबर्ग के ताजा हमले पर भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिया विस्तृत बयान, उन्होंने चीन की मिलीभगत पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने  कहा है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से संस्था की शुचिता के साथ ‘‘गंभीर समझौता'' हुआ है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फिर स्वत: संज्ञान लेगा. इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता अब खुलेआम भारतीय शेयर बाजार की वास्तविकता के बारे में संदेह पैदा कर रहे हैं. हमारी अर्थव्यवस्था में भरोसा कम करने का यह जबरदस्त प्रयास राहुल गांधी के असली इरादे को उजागर करता है.

अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''यह सब तब हो रहा है जब 'हिंडनबर्ग' द्वारा अदाणी के बारे में किया गया तथाकथित 'पर्दाफाश' बेकार साबित हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि मूल्य हेरफेर के आरोपों के संबंध में कोई नियामक विफलता नहीं थी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी, 2024 को कहा था कि- सेबी की ओर से स्वेच्छा से या जानबूझकर कोई उल्लंघन नहीं किया गया था.”

मालवीय ने कहा है कि, ''अब यह बात सार्वजनिक हो चुकी है कि अनला चेंग और उनके पति मार्क किंगडन ने हिंडनबर्ग को बाजारों में हेरफेर करने और लाखों का मुनाफा कमाने के लिए काम पर रखा था. चीनी रणनीतिक हितों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई उनकी योजना ने जानबूझकर एक ऐसे भारतीय कॉर्पोरेट दिग्गज को कमजोर किया, जिसने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उपक्रमों में चीनी फर्मों को पीछे छोड़ दिया.'' 

Advertisement

उन्होंने कहा है कि, ''दिलचस्प बात यह है कि यह कार्रवाइयां कांग्रेस पार्टी के सीपीसी के साथ गुप्त एमओयू से मेल खाती हैं. इस धोखे की पूरी हद का खुलासा चेंग की कंपनी सुपचाइना के एक पूर्व कर्मचारी शैनन वैन सैंट की ओर से अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष दिए गए शपथ पत्र में हुआ है.''

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा है कि, ‘‘छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की शुचिता, इसकी अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है.'' उन्होंने कहा है कि, ‘‘अगर निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा.''

Advertisement

इस पर अमित मालवीय ने कहा है कि, ''पिछले दशक में डिजिटल इंडिया क्रांति, फिनटेक के विकास, ई-केवाईसी आदि के कारण भारतीय शेयर बाजार में खुदरा भागीदारी में उछाल आया है. भारतीय निवेश कर रहे हैं और पर्याप्त लाभ कमा रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है.''

Advertisement

भाजपा नेता ने कहा है कि, ''डीमैट खातों की संख्या 2014 में मात्र 2.2 करोड़ थी, जो बढ़कर 15 करोड़ हो गई है. एसआईपी खातों की संख्या बढ़कर 8.99 करोड़ हो गई है. भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग छह गुना से अधिक बढ़ गया है. यह जून 2014 के 9.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई 2024 में 64.96 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. इनवेस्टर्स फोलियो दोगुने से अधिक हो गए हैं. यह जून 2019 में 8.38 करोड़ थे जो बढ़कर जून 2024 में 19.10 करोड़ हो गए हैं. पिछले पांच सालों में हर महीने औसतन 17.88 लाख नए फोलियो जोड़े गए हैं.''

उन्होंने कहा है कि, ''फिर भी बालक बुद्धि के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हमारे लोगों को गरीब और निराश रखने के रास्ते पर चल रही है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस की नीतियों ने भारतीयों को गरीबी के दुष्चक्र में फंसा रखा है. अब जब भारतीय अपने भविष्य में निवेश करने और अपनी आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने के अवसरों का लाभ उठा रहे हैं, तीसरी बार असफल राहुल गांधी इस प्रगति को विफल करने का लक्ष्य बना रहे हैं.''

अमित मालवीय ने राहुल गांधी से उनके इरादे को लेकर सवाल किए हैं और कहा है कि भारतीय लोगों को बेहतर विपक्ष की ज़रूरत है. 

Featured Video Of The Day
JK Khanyar Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ जारी, जिस घर में छिपे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया Blast
Topics mentioned in this article