पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर खींचतान के बीच बीजेपी सांसद ने सुनील जाखड़ की तुलना सरदार पटेल से की

कल जाखड़ ने दावा किया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से हटने के बाद पार्टी के 79 में से 42 विधायक चाहते थे कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालें, जबकि केवल दो विधायकों ने चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिलहाल रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्घू शामिल हैं.
चंडीगढ़:

विदेश और संस्कृति केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को नेतृत्व परिवर्तन के दौरान विधायकों के बीच समर्थन पर पार्टी के पूर्व पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और जाखड़ की स्थिति की तुलना सरदार पटेल से की. जाखड़ की वर्तमान स्थिति की तुलना उस समय जवाहरलाल नेहरू और वल्लभभाई पटेल से करते हुए, लेखी ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है. जब नेहरू जी (कांग्रेस) प्रमुख बने थे, तो सभी ने पटेल जी का समर्थन किया, उनका नहीं. उस समय जब पटेल जी का सम्मान नहीं किया गया तो आप जाखड़ के लिए इसकी उम्मीद कैसे कर सकते हैं."

'सबसे ज्यादा MLA हमारे पक्ष में थे', CM पद की तनातनी के बीच पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का VIDEO वायरल

कल जाखड़ ने दावा किया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से हटने के बाद पार्टी के 79 में से 42 विधायक चाहते थे कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालें, जबकि केवल दो विधायकों ने चरणजीत सिंह चन्नी का समर्थन किया था. 

'पीएम की सुरक्षा में चूक अस्‍वीकार्य' : पंजाब के प्रमुख कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य में दो सप्ताह बाद मतदान होना है और मुख्यमंत्री के दावेदारी पर कांग्रेस के अंदर अभी भी भारी खींचतान चल रही है. फिलहाल रेस में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्घू शामिल हैं.

Video : पंजाब में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा, पार्टी टेली पोल से जनता से मांग रही राय

Featured Video Of The Day
Pushpam Priya Choudhary ने साधा PK पर निशाना, बताया Bihar में कहां खड़ा होता है Third Front !