'अग्निपथ' के विरोध के बीच आनंद महिंद्रा का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को Mahindra Group में देंगे नौकरी

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक भी हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेन और गाड़ियों में आग लगा दी. अब देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महिंद्रा ग्रुप में अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी
नई दिल्ली:

देशभर के युवा सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर काफी आक्रोशित दिख रहे हैं. यही वजह है कि तमाम राज्य में पिछले कई दिनों से सरकार की इस योजना का जमकर विरोध हो रहा है. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से भी पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिख रहा. इस बीच महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार को प्रशिक्षित और योग्य अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती करने की घोषणा की.

देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, 'मैं अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से आहत हूं. जब पिछले साल इस योजना को पेश किया गया था, तो मैंने कहा था अग्निवीर का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार पाने योग्य बना देगा.' महिंद्रा ग्रुप इस ऐसे प्रशिक्षित, काबिल युवाओं को हमारे यहां जॉब का मौका देगा. दरअसल अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड और असम सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

आनंद महिंद्रा का ट्वीट-

युवाओं का प्रदर्शन कई राज्यों में हिंसक भी हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेन और गाड़ियों में आग लगा दी. इसके अलावा सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया. आपको बता दें कि सरकार की इस योजना का कांग्रेस समेत कई प्रमुख विपक्षी दल कड़ी आलोचना कर रहे हैं. राहुल गांधी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें: Assam Flood : असम की बाढ़ में 5 हजार से ज्यादा गांव जलमग्न, 24 घंटे में 9 लोगों की मौत

युवाओं के विरोध प्रदर्शन से देश के कई हिस्सों में रेल सेवाएं बाधित हुई हैं. रेलवे के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जारी आंदोलन के कारण पूरे देश में कुल 491 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसी कई राज्य सरकारों ने राज्य सरकार की नौकरियों में अग्निशामकों को प्राथमिकता देने की घोषणा की है.

Advertisement

VIDEO: गुजरात चुनाव: अभी से तैयारियों में जुटी पार्टियां, हर महीने रैली करेंगे PM, केजरीवाल भी दिखाएंगे दम | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया