अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनों के बीच केरल में सैन्य भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर एक और प्रदर्शन शुरू

 देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे ‘अग्निपथ’ (Agnipath) विरोधी आंदोलन के बीच, सैकड़ों युवाओं ने केरल (Kerala) में एक और प्रदर्शन शुरू करते हुए सेना में भर्ती के लिए लंबित लिखित परीक्षा जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में विशाल विरोध रैलियां निकालीं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
योजना को लेकर बढ़ते विरोध के मद्देनजर भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 साल कर दी गई. 
तिरुवनंतपुरम:

 देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे ‘अग्निपथ' (Agnipath) विरोधी आंदोलन के बीच, सैकड़ों युवाओं ने केरल (Kerala) में एक और प्रदर्शन शुरू करते हुए सेना में भर्ती के लिए लंबित लिखित परीक्षा जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में विशाल विरोध रैलियां निकालीं. विरोध करने वाले युवाओं में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शारीरिक और चिकित्सकीय फिटनेस परीक्षा को पहले ही उत्तीर्ण कर लिया था और सेना की सामान्य प्रवेश परीक्षा  की पिछले दो वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं. उनमें से कई लोगों ने चिंता व्यक्त की कि अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन से सैन्य सेवा में सीधी भर्ती की उनकी संभावना नष्ट हो जाएगी.

सेना में नौकरी पाने के इच्छुक लोग सुबह शहर के मध्य स्थित थंपनूर में एकत्र हुए और उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आधिकारिक आवास राजभवन तक रैली निकाली. हाथ में बैनर एवं तख्तियां थामे इन लोगों ने ‘‘हम न्याय चाहते हैं'' के नारे लगाएं. पुलिस ने आंदोलनकारी युवाओं को जब राजभवन के पास अवरोधक लगाकर रोक दिया, तो वे सड़क पर बैठ गए और लिखित परीक्षा में अत्यधिक देरी को लेकर अपना विरोध और निराशा व्यक्त करने के लिए उन्होंने ‘पुश-अप' व्यायाम किया.

प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने कहा कि उनके प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता. उसने कहा, ‘‘हममें से कई लोगों ने सेना में भर्ती होने का फैसला किया और अपनी स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने के बाद परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अगर केंद्र इस योजना को आगे बढ़ाता है तो हम क्या करेंगे? हमारा भविष्य खतरे में पड़ जाएगा, इसलिए हम न्याय मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.''

कोझिकोड में, पहले ही अपनी शारीरिक और चिकित्सकीय फिटनेस परीक्षा पास कर चुके सैकड़ों युवा अग्निपथ योजना के मद्देनजर अपने भाग्य को लेकर चिंता व्यक्त करने के लिए कालीकट रेलवे स्टेशन के पास एकत्र हुए. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मालाबार (उत्तरी केरल) के विभिन्न हिस्सों से थे और उन्हें लिंक रोड पर रोक दिया गया था.

Advertisement

इस बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के युवा संगठन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईएसएफ) ने सेना में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए डाकघर तक रैली निकाली, जिसे पुलिस ने पथानामथिट्टा में अवरोधक लगाकर रोक दिया. पुलिस पर कथित रूप से प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें दो पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आईं. ‘अग्निपथ' योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. कुछ राज्यों में राजमार्गों और रेलवे स्टेशन पर हिंसा देखी गई. तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ शहरों में ट्रेन में आग लगाए जाने और निजी एवं सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने की घटनाएं सामने आईं.

Advertisement

केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि साढ़े सत्रह साल से 21 साल तक की उम्र के युवाओं को संविदा के आधार पर चार साल के कार्यकाल के लिए थलसेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती किया जाएगा. सरकार ने कहा था कि रक्षा जरूरतों के आधार पर 25 प्रतिशत जवानों को नियमित सेवा के लिए बरकरार रखा जाएगा. ‘अग्निपथ' योजना को लेकर बढ़ते विरोध के मद्देनजर भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा बृहस्पतिवार को बढ़ाकर 23 साल कर दी गई थी.

Advertisement

ये भी पेढ़ें: बिहार में रेलवे का बड़ा ऐलान : सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, अग्निपथ योजना के विरोध में हुई है हिंसा

Advertisement

अग्निपथ को लेकर आगरा में कोचिंग सेंटर बंद, मिर्जापुर में बसों पर पथराव

बीजेपी ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी, 'हमले नहीं रुके तो किसी के लिए अच्छा नहीं होगा'

ये भी देखें : अग्निपथ योजना के विरोध में जौनपुर में हंगामा, कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने