कोरोना के बढ़ते केस के बीच केंद्र ने 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी, मामलों को कंट्रोल करने की अपील

स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी के कहा कि 15 मार्च आते-आते केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य सरकारें टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन पर जोर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश के छह राज्यों में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इस बात से चिंतित केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने छह राज्यों को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ महीने में कोविड के केस में कमी आई थी, लेकिन पिछले एक हफ्ते से केस में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 

ऐसे में राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने पर ध्यान दें. जिन छह राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है, उसमें महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक शामिल हैं. 

स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी के कहा कि 15 मार्च आते-आते केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य सरकारें टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन पर जोर दें. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार महीने के अंतराल के बाद एक दिन में 700 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 4,623 हो गई. देश ने पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले दर्ज किए थे.

यह भी पढ़ें -
-- NDTV Exclusive : शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-"...मुझे नहीं लगता है कि सदन चल पाएगा"
-- VIDEO: जहां हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, वहां फिर डिवाइडर तोड़ हवा में उछलकर पलटी कार

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy
Topics mentioned in this article