दलबदल के डर से गोवा कांग्रेस ने प्रत्याशियों को भेजा रिसॉर्ट में : सूत्र

दरअसल, पार्टी, गोवा की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की चूक को दोहराना नहीं चाहती जब सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद भी कांग्रेस राज्‍य में सरकार बनाने में नाकाम रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्‍मक फोटो

गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले कांग्रेस ने दलबदल के डर से अपनी तैयारी कर ली है. सूत्रों के अनुसार, गोवा कांग्रेस ने दलबदल के भय से अपने प्रत्‍याशियों को रिसॉर्ट में भेज दिया है. गौरतलब है कि यूपी में सातवें राउंड की वोटिंग के साथ ही पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार को खत्‍म हो गई है. 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों के पहले, कांग्रेस ने 'दलबदल' को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, जिसके चलते पार्टी को अतीत में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल, पार्टी, गोवा की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की चूक को दोहराना नहीं चाहती जब सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद भी कांग्रेस राज्‍य में सरकार बनाने में नाकाम रही थी.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites | Amit Shah, Gadkari और Sharad Pawar समेत इन दिग्गजों ने किया अंतिम नमन