ट्रंप ने भारत पर निकाला रूस वाला गुस्सा, 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया, 1 अगस्त से लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह टैरिफ एक अगस्त से प्रभावी होगा. इसकी घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है जो एक अगस्त से लागू होगा.
  • ट्रंप ने यह घोषणा तब की जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की बातचीत जारी है और प्रगति नहीं हुई है.
  • अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर व्यापारिक और कूटनीतिक कार्रवाई की चेतावनी पहले ही दे दी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रथ सोशल पर की. यह टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा. ट्रंप ने यह घोषणा तब की है जब अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं. 

पहले ही दे दिए थे संकेत

भारत पर टैरिफ लगाने के संकेत डोनाल्ड ट्रंप ने कल ही दे दिए थे. मंगलवार को जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या भारत 20-25 फीसदी के बीच उच्च टैरिफ का भुगतान करने जा रहा है, ट्रंप ने कहा था, "हां, मुझे ऐसा लगता है. भारत मेरा मित्र है. उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया... भारत के साथ समझौता अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं..."

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं. कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी कोई प्रगति नहीं हुई. अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाली है.इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौत पर वार्ता चल रही है.उन्होंने कहा था कि दो देशों के बीच वार्ता मीडिया के सामने कैमरे पर नहीं होती है. वार्ता दो देशों के बीच होती है और अमेरिका के साथ वो जारी है. उन्होंने कहा था कि वार्ता बहुत तेजी से और आपसी सहयोग की भावना से चल रही है ताकि हम अमेरिका के साथ एक फायदेमंद व्यापार समझौता कर सकें.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया में ट्रेड वॉर की शुरुआत हुई है.
ट्रंप ने भी हाल ही कहा था कि भारत के साथ ट्रेड डील होने जा रही है और यह भारतीय बाजार को खोलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट में लगाई 'केमिस्ट्री की क्लास' काम न आई, महिला प्रोफेसर को पति की हत्या के जुर्म में उम्रकैद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: आतंकवाद भगवा न कभी था... ब्लास्ट फैसले पर CM Fadnavis का बयान
Topics mentioned in this article