- हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास बनूटी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने हिमाचल रोड वेज की बस को टक्कर मारी
- इस हादसे का वीडियो पीछे से आ रही दूसरी कार के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
- टक्कर के बाद बस सड़क किनारे जाकर रुकी जबकि कार का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था
हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो तेज रफ्तार की बस से टक्कर की है. घटना शमिला के पास बनूटी नाम की जगह की बताई जा रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही है हिमाचल रोड वेज की बस को सीधे टक्कर मार देती है.
कार और बस के बीच हुई इस टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. कार का बस को टक्कर मारने की ये घटना पीछे से आ रही एक दूसरी कार के डैश बोर्ड पर लगे कैमरे में कैद हो गया है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने हिमाचल परिवहन की बस को सीधे टक्कर मारी और इस टक्कर के बाद बस सड़क किनारे जा कर रुक गई. इस टक्कर में कार का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि कार के चालक को मामूली चोटें आईं. इस टक्कर के बाद बस के अंदर से एक शख्स दौड़कर कार चालक के पास पहुंचा. उसने कार का दरवाजा खोला और चालक को बाहर निकाला. कार चालक को इस घटना में हल्की चोटें आई हैं.