"ये आंध्र प्रदेश है या पाकिस्तान?" 'जिन्ना टावर' का नाम बदलने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन, कई हिरासत में

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है. अपनी एक ट्वीट में उन्होंने पूछा, " हम आंध्र प्रदेश में हैं या पाकिस्तान में?"

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऐतिहासिक जिन्ना टावर (फाइल फोटो)
अमरावती:

आंध्र प्रदेश के अमरावती में मंगलवार की शाम गुंटूर स्थित जिन्ना टावर सेंटर तक मार्च करने निकले बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर और कार्यकर्ताओं सहित कई बीजेपी नेताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया. सभी जिन्ना टावर का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने की मांग को लेकर मार्च कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी. बता दें कि पार्टी के यूथ विंग की एक बैठक के बाद, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिन्ना टॉवर तक एक विरोध मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ऐसा होने नहीं दिया. 

पिछले कई महीनों से कर रहे मांग

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से बीजेपी और अन्य हिंदू संगठन ऐतिहासिक जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में मंगलवार को आंध्रप्रदेश बीजेपी के सह-प्रभारी देवधर ने विरोध मार्च का नेतृत्व करने का फैसला लिया. बीजेपी ने मांग की कि जिन्ना टॉवर का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम टॉवर कर दिया जाए. 

Advertisement

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है. अपनी एक ट्वीट में उन्होंने पूछा, " हम आंध्र प्रदेश में हैं या पाकिस्तान में?" वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने कहा कि न केवल उनकी पार्टी बल्कि लोगों ने भी टावर का नाम बदलने की मांग की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिन्ना का नाम हटाने और टावर का नाम अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग को व्यापक समर्थन मिल रहा है. वीरराजू ने कहा, "राज्य सरकार हमारी मांग पर दमनकारी रुख नहीं अपना सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें -

बच्चे के यौन शोषण के आरोप में शख्स का हाथ काट दिया गया था; अदालत ने किया बरी, कही यह बात

Advertisement

महंगाई को लेकर सरकार का एक और अहम फैसला, इतने कम हो जाएंगे खाने के तेल के दाम

Featured Video Of The Day
PM Modi Thailand Visit: बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा…Yunus से मुलाकात में पीएम मोदी की दो टूक
Topics mentioned in this article