Alwar Rural Election Results 2023: जानें, अलवर ग्रामीण (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 230500 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 85752 ने कांग्रेस उम्मीदवार टीकाराम जुली को वोट देकर जिताया था, जबकि 59275 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी मास्टर रामकिशन 26477 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है अलवर जिला, जहां बसा है अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 230500 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार टीकाराम जुली को 85752 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार मास्टर रामकिशन को 59275 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 26477 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयराम जाटव ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 60066 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार टीकाराम जुली को 33267 वोट मिल पाए थे, और वह 26799 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार टीकाराम जुली को कुल 35896 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी जगदीश प्रसाद दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 27371 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 8525 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Noida International Film City: January महीने में शुरु हो सकता है काम, जानें क्या है मास्टर प्लान ?
Topics mentioned in this article