आम बजट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए 4692 करोड़ रुपये का आवंटन

सीतारमण ने प्रसारण एवं अवसंरचना नेटवर्क विकास योजना के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसका उद्देश्य प्रसाण आधारभूत ढांचे को बढ़ाना है, विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया.
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4,692 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के संशोधित अनुमानों में यह 4,182 करोड़ रुपये था. सरकार के स्वायत्त निकाय, प्रसार भारती का आवंटन पिछले वित्तीय वर्ष में आवंटित 2,764.51 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,808.36 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

सीतारमण ने प्रसारण एवं अवसंरचना नेटवर्क विकास योजना के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसका उद्देश्य प्रसाण आधारभूत ढांचे को बढ़ाना है, विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में.

मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान' (एफटीआईआई), पुणे, को बजट में 64.75 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों में यह 68.53 करोड़ रुपये था.

कोलकाता में सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) को पिछले वित्त वर्ष में 60.1 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बजट में 95.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) को पिछले वित्त वर्ष में 2,948.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,051.5 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: Maharashtra आज रचेगा नया इतिहास! पहली महिला उपमुख्यमंत्री लेंगी शपथ? Sunetra