इलाहाबाद हाईकोर्ट 20 फरवरी को डोलो 650 निर्माता के खिलाफ दायर याचिका पर करेगा सुनवाई

याचिका में कहा गया है, "कंपनी ने पिछले 30 वर्षों से अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा को अनिवार्य नहीं किया है और यह उनसे लगभग 300 करोड़ रुपये की ठगी की है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डोलो 650 पर डॉक्टरों को 1,000 करोड़ रुपये के उपहार देने का भी आरोप लगाया है.
प्रयागराज:

डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. कंपनी पर कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) घोटाले का आरोप लगाया गया है. अधिवक्ता प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा दायर याचिका को न्यायमूर्ति राजबीर सिंह के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मामले की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है. याचिका में कहा गया है, "कंपनी ने पिछले 30 वर्षों से अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा को अनिवार्य नहीं किया है और यह उनसे लगभग 300 करोड़ रुपये की ठगी की है."

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी

कंपनी पर उन डॉक्टरों को 1,000 करोड़ रुपये का उपहार देने का भी आरोप लगाया गया है, जिन्होंने अपने रोगियों को बुखार की शिकायत के लिए टैबलेट दी थई. आयकर विभाग भी मामले की जांच कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day