'आप' में सभी सिपाही, अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई; पूरे देश में चुनाव प्रचार करूंगा : भगवंत मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, हमें न्यायालय पर भरोसा है, केजरीवाल जल्दी बाहर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज NDTV से कहा कि,  ''हमारी पार्टी में चेहरे की राजनीति नहीं चलती, हमारी पार्टी में सभी सिपाही हैं और सभी जनरल हैं. अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है, मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा. मैं पूरे देश में चुनाव प्रचार करूंगा. हमें न्यायालय पर भरोसा है, केजरीवाल जल्दी बाहर आएंगे. केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच हैं, सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे?''

अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके घर पर सर्च के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष जज की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की सात दिन की हिरासत में भेज दिया है. केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2022 से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में गिरफ्तार किया गया है.  

मान ने कहा कि, ''यह बदलाखोरी है कि सभी विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं को अंदर कर दो, खाते सीज कर दो. अगर आपको 370 से ऊपर का इतना ही अहंकार है तो हमको चुनाव तो लड़ने दो. आज हमारे शहीदों की आत्मा तड़पती होगी कि क्या इस डेमोक्रेसी के लिए हम फांसी चढ़े थे.'' 

उन्होंने कहा कि, ''100 करोड़ की घूस का आरोप असल में BJP का है. शरत रेड्डी ने कई बयान दिए कि मैं केजरीवाल को नहीं जानता, मिला भी नहीं.. उसको गिरफ्तार कर लिया गया. जेल में उसका बयान आता है कि, हां मैं जानता हूं और मुझे कहा गया था कि इसको पैसे दे दो...वही शरत रेड्डी जेल में जाने के 10 दिन बाद भाजपा के लिए इलेक्टोरल बांड खरीदता है.''

भगवंत मान ने कहा कि, ''अगर पैसे ही कमाने होते तो अरविंद केजरीवाल इनकम टैक्स के कमिश्नर थे, उनकी पत्नी भी इनकम टैक्स में कमिश्नर थीं. मैं खुद बहुत फेमस आर्टिस्ट था, अगर पैसे ही कमाने होते तो हम अपने टैलेंट से कमा लेते.'' 

केजरीवाल की पत्नी से मिले डी राजा

उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव डी राजा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.  

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. पार्टी ने शिकायत में आचार संहिता लगने के बाद भी जारी जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. शिकायत में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को पार्टी दफ़्तर जाने से रोकने का मुद्दा भी उठाया गया है.

शिकायत में मटियाला के विधायक गुलाब सिंह के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी का जिक्र किया गया है. आम आदमी पार्टी ने आज ही चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: महाराष्ट्र में NDA को प्रचंड बहुमत, MVA को नेता विपक्ष का पद भी मिलना मुश्किल