MCD के सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, यह मेरी गारंटी : CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह वही एमसीडी है, वही कर्मचारी है और वही अधिकारी हैं. तो, क्या बदल गया है? केवल व्यवस्था बदली है. एक ईमानदार व्यवस्था ने अब कार्यभार संभाल लिया है.'

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
केजरीवाल ने कह कि एमसीडी अब 'सुशासन' के साथ 'कार्यकुशल' हो गई है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. त्यागराज स्टेडियम में एक एमसीडी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को '13 साल बाद' महीने की पहली तारीख को वेतन मिला है. उन्होंने कार्यक्रम में 317 नए नियमित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपें. उन्होंने कहा, 'भगवान हमारे साथ हैं और उनके आशीर्वाद और आप सभी के आशीर्वाद से मैं आशावादी हूं कि हम एमसीडी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाएंगे.'

केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से समय पर वेतन मिल रहा है और निगम का कर संग्रह भी बढ़ गया है क्योंकि इसका नेतृत्व एक 'ईमानदार व्यवस्था” द्वारा किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारी और अधिकारी अगले दो-तीन साल में दिल्ली को देश का ‘‘सबसे स्वच्छ'' शहर बनाएंगे. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में जारी स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा और इसे अगले कुछ महीने में साफ एवं स्वच्छ बनाया जाएगा. 

आम आदमी पार्टी (आप) शासित एमसीडी में महापौर शैली ओबराय और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज भी त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे.

केजरीवाल ने कहा, 'मैं सभी कर्मचारियों से मिला, सभी बेहद खुश हैं... हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बाकी कर्मचारी भी स्थायी हो जाएं. यह मेरी गारंटी है. हम हर वादा पूरा करेंगे.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम के चुनाव से पहले उन्होंने एमसीडी के अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की गारंटी दी थी और 'मैं इसे किसी भी कीमत पर पूरा करूंगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इसमें कुछ समय लग सकता है...लेकिन सभी को उनके स्थायी नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे.' उन्होंने कहा कि एमसीडी अब 'सुशासन' के साथ 'कार्यकुशल' हो गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह वही एमसीडी है, वही कर्मचारी है और वही अधिकारी हैं. तो, क्या बदल गया है? केवल व्यवस्था बदली है. एक ईमानदार व्यवस्था ने अब कार्यभार संभाल लिया है.'

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'एमसीडी में भ्रष्टाचार पर लगाम लगने से अब कर चोरी कम हो गई है, लोगों को एहसास हुआ है कि उनके कर का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए किया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई थी तो उसका बजट घाटे में था लेकिन एक या दो साल लगे लेकिन अब सरकार के पास अधिक राजस्व है. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'हमने मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की व्यवस्था की. स्कूलों और अस्पतालों का निर्माण कराया, मुफ्त तीर्थयात्रा प्रदान की है और फिर भी दिल्ली सरकार का बजट घाटे में नहीं है. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इन्हीं अधिकारियों और इन्हीं कर्मचारियों के साथ, वही एक-दो साल में एमसीडी आत्मनिर्भर हो जाएगी.'

उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. केजरीवाल ने कहा, 'दो से तीन साल के भीतर आप दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर बना देंगे.'

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अब दिल्ली होगी साफ' नाम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

त्यागराज स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''हमारे समाज में हम कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त नहीं करते हैं.''

उन्होंने कहा, 'हमारे पार्षद आभार व्यक्त करने की इस परंपरा को शुरू करेंगे. मैं पार्षदों से अनुरोध करता हूं कि वे हर महीने सफाई कर्मचारियों को आभार व्यक्त करने के लिए अपने घरों में आमंत्रित करें.'

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी मिलने का रास्ता साफ, CM केजरीवाल ने दी मंजूरी
* "अरविंद केजरीवाल ने पहले भी कोशिश की थी, इस बार भी नाकाम होंगे..." : NDTV MPCG चैनल लॉन्च पर बोले छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल
* मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?