कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज 23 जनवरी तक बंद

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राज्य के सभी जिलों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी है. 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. '' उन्होंने कहा कि सभी जिलों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी है, इसे सख्ती से लागू किया जाए. स्‍कूल कालेज 23 जनवरी तक बंद रखने की सूचना अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने रविवार को ट्वीट के जरिये भी साझा की.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 4,228 नए मामले, एक मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या वर्तमान में एक लाख तीन हजार 474 हो गई है. इनमें मात्र 1096 लोग ही अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं. बयान में कहा गया कि यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है, अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं.

Advertisement

यूपी में सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का वक्त बढ़ा, शादियों में सीमित होंगे मेहमान

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के पूर्व में ही निर्देश दिये गये थे जिसे रविवार को और बढ़ाते हुए 23 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया है.

Advertisement

देस की बात : यूपी में कोरोना उछाल मार रहा, नेता चुनावी भविष्य तलाश रहे

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability
Topics mentioned in this article