देश पहले, धर्म और राजनीति उसके बाद... जानें विदेश से लौटे डेलिगेशन में शामिल AAP सांसद ने और क्या कुछ कहा

आप सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने दुष्प्रचार किया हुआ था कि भारत ने उस पर हमला किया है, हमने पूरी दुनिया को बताया कि पाकिस्तान के आतंकियों ने भारत पर हमला किया. हमारे नागरिकों की हत्यी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की तीन दिवसीय स्पेन यात्रा मंगलवार को पूरी हुई. इस दौरान सदस्यों ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने के भारत के रुख को स्पष्ट करने और वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए स्पेन के सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें कीं. इस डेलिगेशन में शामिल आम आदमी के सांसद अशोक मित्तल भी पांच देशों की यात्रा कर लौटे हैं. आप सांसद ने एनडीटीवी से कहा कि हमारा जो सांसदों का दल था, वो पांच लोगों का था, उसमें से चार विपक्ष के थे. बीजेपी का एक ही सांसद था. हमारी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की राय है कि जब देश की बात होती है तो सब एक साथ होते हैं.

सांसद अशोक मित्तल ने कहा कि हम पांचों देश में संसदीय दल के नेताओं से मिले, विदेश मंत्रालय के लोगों से मिले, वहां के थिंकटैंक से मिले, साथ ही कुछ आतंकवाद से प्रभावित लोगों से भी मिले और वहां बसे भारत के लोगों से भी मिले. हमने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं. हम शांति प्रिय देश हैं लेकिन अगर कोई भारत में अराजकता फैलाएगा, नागरिकों की हत्या करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे, उनका मोहतोड़ जवाब देंगे.

उन्होंने कहा कि हमने उनको यह बताया कि जो भी आतंकी घटनाएं होती हैं, उसके तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं. बात चाहे हिंदुस्तान की हो, या फिर दुनिया में कहीं भी. लंदन में बम धमाका होता है या फिर पेरिस में कुछ होता है. सबके तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं. भारत के प्रधानमंत्री यह चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवाद खत्म हो. जड़ से पूरी तरह से उसका नाश हो. हम पांच देशों में जहां कहीं भी गए, वहां के लोगों ने खुलकर हमारा समर्थन किया.

आप सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने दुष्प्रचार किया हुआ था कि भारत ने उस पर हमला किया है, हमने पूरी दुनिया को बताया कि पाकिस्तान के आतंकियों ने भारत पर हमला किया. हमारे नागरिकों की हत्यी की है. हमने आतंकियों के ठिकाने नष्ट किया, अगर उसे सैनिक ठिकाने कहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं. पाकिस्तान ने हम पर हमला किया, तब हमने उसका कड़ा जवाब दिया, हमेशा दिया है और आगे भी देंगे. अगर वह आंख दिखाएगा तो हम उसकी आंख निकालने का भी काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं है. हम दुनिया के 35 देश में लगभग गए हैं और सबने खुलकर भारत का समर्थन किया है. यह सारे देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का समर्थन करेंगे. जब बात आती है देश की तो सारे राजनीतिक दल भारत के साथ खड़े होते हैं. कोई भी समुदाय हो, वह सब देश के साथ खड़ा होता है. भारत की इज्जत के लिए वह भारत के साथ खड़े होते हैं. धर्म और राजनीतिक दल बाद में आता है.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Bihar में जीत की ओर कौन? मोकामा कांड से कितना बदला चुनाव? | Bihar Mein Ka Ba