गोवा में तृणमूल की सहयोगी पार्टी पर सबकी नजर : "कांग्रेस, बीजेपी दोनों ने हमसे संपर्क किया"

सूत्रों के मुताबिक एमजीपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन से भी इंकार नहीं किया है और दावा किया है कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी दोनों ने क्षेत्रीय पार्टी से संपर्क किया है. एमजीपी ने पहले संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत का समर्थन नहीं करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
क्षेत्रीय पार्टी ने कहा कि वह अंतिम संख्या के आधार पर तृणमूल के साथ विचार-विमर्श करने के बाद फैसला करेगी
नई दिल्ली:

तटीय राज्य गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के एग्जिट पोल के संकेत मिलने के एक दिन बाद, सूत्रों का कहना है कि भाजपा और तृणमूल की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) एक-दूसरे के प्रति गर्मजोशी दिखा रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मतगणना के दो दिन पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि बीजेपी पहले से ही एमजीपी के साथ बातचीत कर रही है, ताकि अगर उनकी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कुछ विधायकों की जरूरत पड़ती है तो उसका समर्थन मांगा जा सके. हालांकि, एमजीपी ने पहले संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत का समर्थन नहीं करेगी.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission पर जो आरोप लगाए उसका सच क्या है
Topics mentioned in this article