अलीगढ़ कांड: 15 साल से चल रहा था जहरीली शराब का नेटवर्क, शराब माफिया ने बटोरी 120 करोड़ की संपत्ति

अलीगढ़ पुलिस ने 8 अभियोगों में 30 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, इसमें एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा, 50 हजार का इनामी विपिन यादव व अन्य सरगना अनिल चौधरी भी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस मामले में एक लाख के इनामी ऋषि शर्मा सहित 80 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
नई दिल्ली:

अलीगढ़ में 100 से ज्यादा लोगों को जहरीली शराब पिलाकर मारने और सैकड़ों को बीमार करने वाले जहरीली शराब का नेटवर्क 15 साल से चल रहा था. जहरीली शराब बेचकर इन शराब माफियाओं ने 120 करोड़ रुपए की संपत्ति बटोर ली थी. बीते एक महीने से चल रही पुलिस की जांच में ये तथ्य सामने आए हैं. मामले में अब तक करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा भी शामिल है. इनमें 22 अभियुक्त के खाते में एक करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है, इन्‍हें भी फ्रीज कर दिया गया है. गौरतलब है कि 27 मई से एक सप्ताह तक लगातार अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए थे. 

अलीगढ़: जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद चेता प्रशासन, छेड़ा अभियान

इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने 8 अभियोगों में 30 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, इसमें एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा, 50 हजार का इनामी विपिन यादव व अन्य सरगना अनिल चौधरी भी है. शराब प्रकरण में बरामदगी, बयान और साक्ष्य संकलन के आधार पर लगभग हर मामले में 500 से 1000 पेज की चार्जशीट न्यायालय भेजी गई है. 

अलीगढ़ हादसा : स्‍याही बनाने में इस्‍तेमाल मिथाइल एल्‍कोहल मिलाने से जहरीली हुई थी शराब

शराब पीने से मृत व्यक्तियों की प्राप्त विसरा रिपोर्ट मे जहरीली शराब की पुष्टि हुई है एवं आबकारी विभाग से भी ढक्कन, रैपर व QR कोड के सम्बन्ध में बरामद शराब फर्जी होने की  रिपोर्ट मिली है. हर साक्ष्य को बड़ी ही बारीकी और जटिलता के साथ एकत्रित किया गया, साथ ही निरंतर विवेचना करने वाली टीमों की मॉनिटरिंग अभी भी जारी है. शराब प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की करीब 120 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हित की जा चुकी है. 22 आरोपियेां के 42 खाते फ्रीज किए गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News of April 6: रामनवमी को लेकर योगी सरकार अलर्ट | Ram Navami 2025 | UP News
Topics mentioned in this article