अलीगढ़ हादसा : स्‍याही बनाने में इस्‍तेमाल मिथाइल एल्‍कोहल मिलाने से जहरीली हुई थी शराब, कई लोगों की गई जान

नकली शराब की सप्लाई के चलते अब तक 16 दुकानों को सील कर दिया गया है और मुनादी करवा कर इस तरह की शराब को न पीने की अपील की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जहरीली शराब ने अलीगढ़ में कई बच्‍चों के सिर से पिता का साया छीन लिया

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार से अभी तक जहरीली शराब के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार की नाक के नीचे कैसे मिलावटी शराब का बड़ा रैकेट चल रहा था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार से लगातार मौतें हो रही है क्वार्सी और  चंदनियां इलाके में अब तीन युवकों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के चलते इनकी हालत बिगड़ी और फिर सोमवार को इनकी मौत हो गई. इन मौतों के बाद इलाके में भारी आक्रोश है. खुद बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने भी माना है कि प्रशासन को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.  सपा के पूर्व विधायक जमीरुल्ला का कहना है कि कई शव का बिना पोस्टमार्टम किए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

अलीगढ़: UP पुलिस ने 50 हजार के इनामी शराब माफिया को पकड़ा, अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़   

सैनिटाइजर और स्याही फैक्ट्री से आती थी एथाइल अल्कोहल

हमारे अलीगढ संवाददाता अदनान खान के मुताबिक, अलीगढ़ इंडस्ट्रियल इलाके में सैनिटाइजर और स्याही फैक्ट्री से भी नकली शराब बनाने के गैंग के तार जुड़े हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपियों में से एक विपिन ने बताया है कि नकली शराब बनाने के लिए वो रुटीन में सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री से एथाइल/एथिल अल्‍कोहल (Ethyl Alcohol या Ethanol) खरीद कर लाता था लेकिन बीते दिनों स्याही बनाने के लिए रखा मिथाइल अल्‍कोहल वाला केन उठा लाया और उसी को शराब में मिलाकर कई जगह पर सप्लाई कर दी. जबकि मिथाइल अल्कोहल खासा जहरीला होता है. 

Advertisement

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड : 22 मौतों के यूपी सरकार के दावे को BJP सांसद ने ही झुठलाया

28 मई को जब इस शराब को पीकर लोग बीमार पड़ने लगे तो वह दुकान में ताला लगाकर भाग गया. नकली शराब की सप्लाई के चलते अब तक 16 दुकानों को सील कर दिया गया है और मुनादी करवा कर इस तरह की शराब को न पीने की अपील की जा रही है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नकली शराब का रैकेट कैसे पूरे जिले में फैला था.

Advertisement

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों की तादाद 51 हुई

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha