भारत में Alexa यूजर्स अब पुरुष आवाज का भी चुन सकेंगे विकल्प

यूजर्स, ईको डिवाइस पर "Alexa, change your voice (अलेक्‍सा, अपनी आवाज बदलें) " कहकर अपनी आवाज बदल सकते हैं या फिर या Alexa app से व्यक्तिगत डिवाइस सेटिंग में जाकर Alexa की आवाज को चुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

भारतीय यूजर्स जल्‍द ही पहली बार, Alexa की मूल आवाज और नई पुरुष की आवाज (New masculine sounding voice) के बीच 'स्विच' करने में सक्षम होंगे. अमेज़न ने गुरुवार को कहा कि उसके वर्चुअल असिस्‍टेंट (आभासी सहायक) ने भारत में पांच साल पूरे कर लिए हैं. बयान में कहा गया है, "पहली बार भारतीय यूजर्स, Alexa की मूल आवाज और नई मर्दाना आवाज के बीच स्विच करने में 'स्विच' होंगे. नई आवाज, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में प्रतिक्रिया दे सकती है."

यूजर्स, ईको डिवाइस पर "Alexa, change your voice (अलेक्‍सा, अपनी आवाज बदलें) " कहकर अपनी आवाज बदल सकते हैं या फिर या Alexa app से व्यक्तिगत डिवाइस सेटिंग में जाकर Alexa की आवाज को चुन सकते हैं. बयान के मताबिक, "2002 में अन्य ब्रांडों द्वारा इको स्मार्ट स्पीकर्स, अमेज़न शॉपिंग ऐप, फायर टीवी और कई Alexa-enabled डिवाइस पर Alexa को लेकर अनुरोधों (Requests)में 2021 की तुलना में 37 फीसदी का इजाफा हुआ, यह देशभर में एक घरेलू नाम बन गया. अधिकतम नए कस्‍टमर्स ने अपनी Alexa जर्नी अमेज़न शॉपिंग App (केवल Android) पर शुरू की. इसके फलस्‍वरूप साल-दर-साल मासिक सक्रिय यूजर्स (Monthly active users) में 55 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है."

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article