उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन (Prayagraj Student Protest) लगातार जारी है. परीक्षा को एक दिन में कराए जाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी अड़े हुए हैं. सोमवार को शुरू हुआ आंदोलन मंगलवार को भी जारी है. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav On BJP) भी इसे लेकर सरकार पर हमलावर हैं. अखिलेश ने छात्रों के बहाने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है. उनका कहना है कि बीजेपी के एजेंडे में सिर्फ़ ‘चुनाव' है और बीजेपी राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ ‘तनाव' है.
ये भी पढ़ें-आजम खान के परिवार से मिले अखिलेश यादव, जानें फिर चर्चा में क्यों एकता कौशिक
'एक साथ चुनाव करवा सकते हैं तो एग्जाम क्यों नहीं'
बीजेपी पर हमलावर अखिलेश यादव का कहना है कि चुनाव तो पूरे देश में एक साथ करवा सकते हैं, लेकिन प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं करवा सकते. उनका कहना है कि बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि छात्र अब बीजेपी को पसंद नहीं कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में माहौल योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हो गया है. यूपी की योगी सरकार पर हमलावर अखिलेश ने कहा कि ये सभी बस एक ही बात कह रहे हैं कि बीजेपी के एजेंडे में नौकरी नहीं है.
अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि आक्रोशित अभ्यर्थी और उनके हताश-निराश परिवारवाले अब बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रहे हैं. नौकरीपेशा, पढ़ा-लिखा मध्यवर्ग अब भावना में बहकर बीजेपी के बहलावे-फुसलावे में आने वाला नहीं है. वो लोग अब समझने लगे हैं कि कैसे उनका भावनात्मक शोषण किया गया है. लेकिन अब लोग झांसे में आने वाले नहीं हैं.
अखिलेश ने कहा कि लोग अब बांटने वाली सांप्रदायिक राजनीति को नकार के ‘जोड़ने वाली सकारात्मक राजनीति' को गले लगा रहे हैं. कोई भी अब मानसिक गुलाम बनने को बनने को तैयार नहीं हैं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या बीजेपी सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर भी बुलडोज़र चलाएगी. उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया.