’भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए कांग्रेस की चिट्ठी पर अखिलेश यादव और मायावती ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए बसपा और सपा को कांग्रेस की ओर से न्योता दिया गया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मयावती ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए बसपा और सपा को कांग्रेस की ओर से न्योता दिया गया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मयावती ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद और भारत जोड़ो अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं. भारत सिर्फ एक भौगोलिक विस्तार से अधिक है - यह प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सद्भाव से एकजुट है. आशा है कि यह यात्रा हमारे देश की इस समावेशी संस्कृति को संरक्षित करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.”

पिछले हफ्ते, समाजवादी पार्टी के नेता ने निमंत्रण प्राप्त करने से इनकार किया था और कहा था कि कांग्रेस और भाजपा "एक ही हैं." लेकिन उन्होंने यात्रा की भावना का समर्थन किया.

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीटर के जरिए कहा, "भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं, राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद"

ये भी पढ़ें:-  चंडीगढ़ में पंजाब के CM भगवंत मान के घर के पास से बम बरामद

Featured Video Of The Day
Noida Techie Yuvraj Mehta Postmortem Report: Lungs में 200ml पानी और Cardiac Arrest, प्रशासन का सच!