'बॉर्डर पर लड़ने के लिए हर भारतीय तैयार', ऑपरेशन सिंदूर के बाद महंत रविंद्र पुरी महाराज ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

Akhil Bhartiya Akhada on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये बदला लेने का एकदम सही समय था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने मंगलवार की देर रात ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया है. इसके तहत पाकिस्तान के बड़े आतंकी ठिकानों को ढेर किया गया, जिसमें 70 से 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. इन 9 ठिकानों को पाकिस्तान में आतंकवाद (Terrorists in Pakistan) का गढ़ माना जाता था. इसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज (Mahant Ravindra Puri Maharaj) ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये बदला लेने का एकदम सही समय था.

हमने बदला ले लिया है-महंत रविंद्र पुरी महाराज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि जब देर रात पाकिस्तान पर हमले की जानकारी मिली, तो ऐसे लगा जैसे हमने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और भारतीय सेना को आगे की कार्रवाई के लिए आर्शीवाद दिया है.

बदला लेने का एकदम सही समय-महंत रविंद्र पुरी महाराज

महंत रविंद्र पुरी ने कहा हमले को लेकर कहा- पाकिस्तान से बदला लेने के लिए ये सबसे सही समय था. अगर अभी नहीं जवाब देते, तो अमरनाथ यात्रा पर असर होता. एकदम सही समय था. पूरा भारत इस मामले में एक साथ है. सभी के मन में Do Or Die है.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से चकरा गया पाकिस्तान, क्या हैं वो 5 कदम जो वो उठा सकता है

Advertisement

'पीएम का निर्णय, भारत का निर्णय'

भारत के पाकिस्तान पर हमले को लेकर महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हमले को लेकर विरोधी दलों ने या किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'पीएम का निर्णय पूरे भारत का निर्णय है. सभी बॉर्डर पर जाना चाहते हैं. सभी के मन में बदले की भावना है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- LIVE Updates: स्कूल से लेकर दफ्सर तक... युद्ध के लिए कैसे हुई Mock Drill, देखें तस्वीरें

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले