Sunita Williams Landing: सुनीता विलियम्स की घरवापसी पर अमेरिका झूम रहा, भारत में भी फूटे पटाखे, गांव में जलाई गई अखंड ज्योति

Sunita Williams Comeback : अतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने बुधवार को आरती और प्रार्थना करके उनके अंतरिक्ष में लगभग नौ महीने बिताने के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने का जश्न मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और क्रू-9 के सदस्य बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव लगभग नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुरक्षित रूप से वापस लौट आए हैं. सभी अंतरिक्ष यात्री ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आ गए हैं और उनकी सेहत की जांच की जा रही है. उनकी सफल वापसी के बाद अमेरिका सहित भारत में जश्न का माहौल है. लोग सुनीता विलियम्स और क्रू-9 की बहादुरी और उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं.

अतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने बुधवार को आरती और प्रार्थना करके उनके अंतरिक्ष में लगभग नौ महीने बिताने के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने का जश्न मनाया.

Advertisement

फ्लोरिडा के तल्हासी में क्रू-9 को ले जाने वाले स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल स्प्लैशडाउन के बाद नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने खुशी जाहिर की और पटाखे फोड़े. 

Advertisement

सुनीता विलियम्स को तीसरे नंबर पर ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाला गया. हंसते हुए उन्होंने सभी का अभिवादन किया.  कैप्सूल से अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने की प्रक्रिया भी काफी जटिल होती है. कैप्सूल से सारे यात्री एक साथ बाहर नहीं आते हैं. उन्हें एक तरह से काफी मुश्किल से कैप्सूल के अंदर से खींचकर बाहर निकाला जाता है. कैप्‍सूल के अंदर सभी अंतरिक्ष यात्री सीट बेल्‍ट से बंधे होते हैं.

Advertisement

सुनीता विलियम्स और अन्‍य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैप्‍सूल ने जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया, तो 3500 डिग्री फेरेनाइट से तपने के कारण अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्रियों को यह किसी आग के गोले के समान लाल नजर आ रहा होगा. कैप्‍सूल ऐसे मैटेरियल का बना होता है कि अंदर तक उतना तापमान नहीं पहुंच पाता है. इसलिए बाहर के मुकाबले कैप्‍सूल के अंदर का तापमान काफी कम होता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return: Understand what problems Sunita Williams is going to face after she returns to Earth
Topics mentioned in this article