Ajmer South Election Results 2023: जानें, अजमेर दक्षिण (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 202276 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 69064 ने भाजपा उम्मीदवार अनीता भदेल को वोट देकर जिताया था, जबकि 63364 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी 5700 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है अजमेर जिला, जहां बसा है अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र, जो एसएसी है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 202276 मतदाता थे, और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनीता भदेल को 69064 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत भाटी को 63364 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 5700 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनीता भदेल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 70509 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत भाटी को 47351 वोट मिल पाए थे, और वह 23158 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनीता भदेल को कुल 44902 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार जयपाल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 25596 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 19306 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article