अजमेर की आनासागर झील में तीन साल की बच्ची का शव मिला: पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने कहा, 'हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं.' पुलिस के अनुसार क्रिश्चियन गंज थाने के सिपाहियों ने मंगलवार की रात लगभग 10 बजे एक महिला को आना सागर चौपाटी पर देखा था, पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी बेटी लापता हो गई है और वह उसे खुद ही ढूंढ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजमेर की आनासागर झील में तीन साल की बच्ची का शव बुधवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला
  • बच्ची का शव जेएलएन अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है
  • महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी लापता है, लेकिन पुलिस सहायता लेने से उसने मना कर दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:

अजमेर की आनासागर झील में बुधवार को तीन साल की बच्ची का शव मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गोताखोरों की मदद से सुबह बच्ची का शव झील से निकालकर जेएलएन अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने कहा, 'हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं.' पुलिस के अनुसार क्रिश्चियन गंज थाने के सिपाहियों ने मंगलवार की रात लगभग 10 बजे एक महिला को आना सागर चौपाटी पर देखा था, पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी बेटी लापता हो गई है और वह उसे खुद ही ढूंढ रही है.

अधिकारियों ने बताया कि महिला ने पुलिस सहायता लेने से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस को शक हुआ और उसने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. एक वीडियो में महिला एक छोटी बच्ची के साथ दिखाई दे रही थी, लेकिन बाद के फुटेज में बच्ची गायब थी.

पुलिस ने बताया कि झील के पास तलाशी अभियान शुरू किया गया और बुधवार सुबह वैशाली नगर में स्थित देवनारायण मंदिर के पास लापता बच्ची का शव मिला.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Metro में Red Line ब्रेकडाउन: रोहिणी वेस्ट पर 45 मिनट फंसकर यात्री त्रस्त! | DMRC | Delhi news