- उन्होंने एनसीपी के दो फाड़ के दौरान कानूनी और चुनाव आयोग की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी
- प्रफुल्ल पटेल ने नागरिक उड्डयन और भारी उद्योग मंत्रालय संभालते हुए केंद्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है
- सुनेत्रा पवार के विरोध में प्रफुल्ल पटेल को अनुभव और प्रशासनिक कौशल के आधार पर प्राथमिकता दी जा सकती है
महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों पॉवर शब्द के इर्द-गिर्द सिर्फ एक ही परिवार की चर्चा है पवार परिवार. लेकिन अजित पवार गुट के भीतर चल रही हलचल इशारा कर रही है कि अगर सुनेत्रा पवार की ताजपोशी में कोई पेंच फंसता है, तो नेक्स्ट इन लाइन सिर्फ एक ही नाम है—प्रफुल्ल पटेल! लेकिन राजनीति में आगे क्या होगा इसके लिए सही समय के आने का इंतजार करना होता है. कहा तो ये भी जाता है कि राजनीति में जो तस्वीर साफ दिख रही हो उसे तब तक साफ नहीं मान लेना चाहिए जब तक उसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान ना हो जाए.
पटेल के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. पार्टी के भीतर वे एक सर्वमान्य चेहरा हैं. यदि सुनेत्रा पवार के नाम पर परिवारवाद का आरोप लगता है, तो प्रफुल्ल पटेल को आगे कर मेरिट और अनुभव का कार्ड खेला जा सकता है. अजित गुट में इस समय दो विचारधाराएं काम कर रही हैं. एक सोच है कि सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाकर महिला कार्ड और इमोशनल कार्ड खेला जाए, वहीं दूसरी सोच है कि प्रफुल्ल पटेल जैसे अनुभवी हाथ ही महाराष्ट्र के कठिन सियासी समीकरणों में पार्टी को सही दिशा दिखा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: अजित पवार के साथ क्रैश में पिता की मौत, नन्हे हाथों ने दी मुखाग्नि… हर किसी को गमगीन कर देगा ये लम्हा
यह भी पढ़ें: अजित पवार का प्लेन कैसे क्रैश हुआ होगा? कॉकपिट में बैठकर फ्लाइट कमांडर ने समझाया













