"ऐश्वर्या राय ने गांधी परिवार की तुलना में भारत को अधिक गौरव दिलाया" : राहुल गांधी के बयान पर BJP

उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के हालिया बयानों के बाद ये विवाद शुरू हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर निशाना साधने वाले बयानों को लेकर बीजेपी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की. बीजेपी ने राहुल गांधी पर ऐश्वर्या राय बच्चन को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए, दावा किया कि उनको 'सफल और सेल्फ मेड वुमन के प्रति खतरनाक ऑब्सेशन' है.

उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के हालिया बयानों के बाद ये विवाद शुरू हुआ है. उन्होंने पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम की विशेष रूप से आलोचना करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया था. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भव्य अभिषेक समारोह में कई बॉलीवुड हस्तियों और अरबपतियों ने भाग लिया, लेकिन देश की आबादी का 73 प्रतिशत ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदाय में से किसी को भी वहां नहीं देखा गया.

उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भाग लिया था, ऐश्वर्या राय बच्चन उनके साथ अयोध्या नहीं गईं थी और न ही वो कार्यक्रम में मौजूद थीं.

बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने एक बयान में कहा, "भारतीयों द्वारा लगातार अस्वीकार किए जाने से निराश होकर राहुल गांधी भारत के गौरव ऐश्वर्या राय को अपमानित करने के नए स्तर तक गिर गए हैं. शून्य उपलब्धियों के साथ चौथी पीढ़ी का ये राजवंश अब ऐश्वर्या राय के खिलाफ अपशब्दों का सहारा ले रहा है, जिन्होंने राहुल गांधी के पूरे परिवार की तुलना में भारत को अधिक गौरव दिलाया है."

बीजेपी ने राहुल गांधी द्वारा अपने भाषणों में एक्टर का जिक्र करने के कई उदाहरणों की क्लिप साझा कीं. बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की भी आलोचना की और उनसे पूछा कि जब राहुल गांधी ने "कन्नडिगा साथी" का अपमान किया, तो वो चुप क्यों रहे?

भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया से पूछा, "आपके नेता एक साथी कन्नडिगा का लगातार अपमान कर रहे हैं, ऐसे में क्या आप अपने कथित कन्नड़ गौरव को कायम रखेंगे और इस तरह के अपमान के खिलाफ बोलेंगे, या फिर आप अपनी सीएम की कुर्सी को बचाने के लिए चुप रहेंगे?"

राहुल गांधी की टिप्पणियों की गायिका सोना महापात्रा ने भी निंदा की. उन्होंने इसे अपमानजनक बताया और राजनीतिक लाभ के लिए राजनेताओं द्वारा महिलाओं का शोषण करने की प्रथा की भी आलोचना की.

Advertisement

गायिका सोना महापात्रा ने भी निंदा की
गायिका महापात्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, "नेताओं द्वारा अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करने का क्या मतलब है, ताकि वे लैंगिक भेदभाव वाले परिदृश्य में कुछ लाभ उठा सकें? प्रिय राहुल गांधी, निश्चित रूप से किसी ने अतीत में आपकी मां (सोनिया गांधी), बहन (प्रियंका गांधी) को इसी तरह अपमानित किया है, ऐसे में क्या आपको ऐसा करना चाहिए ये आप बेहतर जानते हैं?''

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article