बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय ने पनामा पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी ने फेमा के तहत उन्हें सम्मन किया है. ऐश्वर्या को आज ही ईडी के सामने पेश होना है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.
सूत्रों ने बताया कि ईडी उनसे विदेश में संपत्ति रखने के आरोपों को लेकर पूछताछ करना चाहती है. ऐश्वर्या राय को पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने दो बार और समय मांगा था. ऐश्वर्या राय को ईडी ने 9/11/2021 को भी अंडर सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था. यह समन मुंबई स्थित बच्चन परिवार के आवास 'प्रतीक्षा' पर भेजा गया था और 15 दिन में जवाब देने को कहा गया था. सूत्रों के मुताबिक इसका जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईमेल के जरिए ED को दिया था.
"पनामा पेपर्स" मामला 2016 में सामने आया था, जब लीक हुए लाखों दस्तावेज़ों की एक विस्तृत जांच मीडिाय में जारी की गई थी. इसमें बताया गया था कि दुनिया के अमीर और शक्तिशाली लोगों ने टैक्स से बचने के लिए विदेशी बैंकों में अकाउंट और कई शेल कंपनियां खोल रखी हैं.