एयर मार्शल वीआर चौधरी 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया के सेवानिवृत्त होने के बाद वायु सेना प्रमुख का पद संभालेंगे. चौधरी वर्तमान में भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख हैं.
सरकार ने एक बयान में कहा कि एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था और उन्होंने विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियां की हैं.
उनकी सेवा के दौरान उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और वायु सेना पदक से पुरस्कृत किया गया है. एयर चीफ मार्शल भदौरिया 30 सितंबर, 2019 को शीर्ष पद पर नियुक्ति के ठीक दो साल बाद सेवानिवृत्त होंगे.
एयर मार्शल चौधरी को 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है और वे मिग-29 विमानों के विशेषज्ञ रहे हैं. उन्होंने पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.