स्‍टूडेंट्स की बढ़ती संख्‍या के बीच अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या दोगुनी करेगा एयर इंडिया

एयर इंडिया (Air India) ने अगस्‍त माह की शुरुआत से अमेरिका के लिए अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्‍वेंसी बढ़ाने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
एयर इंडिया ने अगस्‍त से अमेरिका के लिए अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्‍वेंसी बढ़ाने का फैसला किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए यह खबर राहत भरी है. एयर इंडिया (Air India) ने अगस्‍त माह की शुरुआत से अमेरिका के लिए अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्‍वेंसी बढ़ाने का ऐलान किया है. कई स्‍टूडेंट्स की ओर से सोशल मीडिया पर, उनकी फ्लाइट को बिना किसी पूर्व जानकारी के एयर इंडिया की ओर से रीशेड्यूल किए जाने की ओर ध्‍यान दिलाए जाने के बाद यह कदम सामने आया है. इस मुद्दे पर NDTV की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया ने कहा, 'कोरोना के केसों में आए हाल के उछाल और अमेरिकी राष्‍ट्रपति की भारत से आने वाली फ्लाइट्स की संख्‍या को सीमित करने के ऐलान के मद्देनजर हमें अपनी अमेरिका की कुछ फ्लाइट, जिसमें मुंबई और नेवार्क के बीच की फ्लाइट शामिल हैं, को कैंसल करना पड़ा था. यात्रियों को इस कैंसलेशन के बारे में पहले ही बता दिया गया था और यह स्थितियां हमारे नियंत्रण के बाहर थीं.'

एयर इंडिया में डेटा लीक की बड़ी घटना, 45 लाख ग्राहकों की जानकारी उजागर

अमेरिका के लिए फ्लाइट्स की फ्रिक्‍वेंसी (आवृत्ति) बढ़ाने के योजना के बारे में बात करते हुए एयर इंडिया की ओर से कहा गया है, 'राष्‍ट्रपति की घोषणा से पहले हम अमेरिका के लिए लगभग 40 उड़ानें संचालित करते थे. हम जुलाई 2021 से अमेरिका के लिए 11 फ्लाइट्स प्रति सप्‍ताह ऑपरेट कर पाए थे जिसकी फ्रिक्‍वेंसी 7 अगस्‍त 2021 से बढ़ाकर 22 की जा रही है.हमारी कोशिश है कि अगस्‍त से अमेरिका जाने वाले फ्लाइट्स में अधिक से अधिक समायोजित किया जाए.' इससे पहले NDTV ने उन स्‍टूडेंट्स से भी बात की जिन्‍हें इस अगस्‍त में अमेरिका रवाना होना था लेकिन उनकी एयर इंडिया फ्लाइट को रीशेड्यूल किए जाने के बारे में सूचना मिली है. 

Air India का या तो निजीकरण होगा या फिर पूरी तरह बंद, केंद्रीय मंत्री बोले- 'सिर्फ 2 ही विकल्प'

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है और जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ ‘एयर बबल' (द्विपक्षीय विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान) समझौता के तहत भी उड़ान परिचालित किए जा रहे हैं.भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 24 देशों के साथ ‘एयर बबल' समझौता किया है. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article