Air India Express ने नई ब्रांड पहचान, डिजाइन का किया अनावरण

एयरलाइन की नई पहचान का अनावरण मुंबई हवाईअड्डे पर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इससे लगभग दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाई थी.
मुंबई:

टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को अपनी नई ब्रांड पहचान एवं डिजाइन का अनावरण किया जिसमें नारंगी और फिरोजा रंग को प्रमुखता दी गई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है. नई इकाई टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी.

एयरलाइन की नई पहचान का अनावरण मुंबई हवाईअड्डे पर किया गया. इससे लगभग दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाई थी.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “एयरलाइन की नई पहचान में एक्सप्रेस नारंगी और एक्सप्रेस फिरोजा है और इसमें एक्सप्रेस केसरिया और एक्सप्रेस बर्फीला नीला रंग भी समाहित हैं.”

विज्ञप्ति के मुताबिक, “एयरलाइन के विमानों में बंधानी, अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी जैसे पारंपरिक डिजायनों से प्रेरित डिजाइन की जाएगी, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करते हैं.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit | William Dalrymple की जुबानी, भारत की एशिया पर हुकूमत की कहानी
Topics mentioned in this article