मुंबई:
एयर इंडिया की दुबई-कोच्चि फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. पायलट की शिकायत के बाद मुंबई में इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सूत्रों ने बताया कि दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान को पायलट द्वारा "दबाव कम होने" की सूचना के बाद मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.
उन्होंने बताया कि बोइंग 787 की उड़ान संख्या एआई-934 सुरक्षित उतर गई. विमानन नियामक डीजीसीए ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है.
केबिन के दबाव में कमी एक गंभीर उड़ान सुरक्षा जोखिम है, जिसका पायलटों को तुरंत जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.
Featured Video Of The Day
Canada Election 2025: कनाडा के चुनावों में ख़ालिस्तानी समर्थकों की करारी हार | NDTV Duniya