हाथों में 'चिपकाकर' ले जा रहा था 1.5 किलो सोना, Air India का केबिन क्रू गिरफ्तार

कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को गिरफ्तार किया गया है. वायनाड के मूल निवासी शफी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोच्चि में 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोच्चि में 1.5 किलो सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया का केबिन क्रू गिरफ्तार
कोच्चि:

एयर इंडिया के एक केबिन क्रू द्वारा तस्‍करी का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने कहा कि सोने की तस्करी के आरोप में बुधवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को गिरफ्तार किया गया है. वायनाड के मूल निवासी शफी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोच्चि में 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था. सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि सेवा का केबिन क्रू सदस्य शफी सोना ला रहा है.

शफी ने सोने की तस्‍करी करने का एक अलग तरीका खोजा था, लेकिन वह अपनी साजिश को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्त में आ गए. आरोपी हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने की योजना बना रहा था. अधिकारियों ने कहा कि उससे और पूछताछ की जा रही है. 

चेन्नई सीमा शुल्क ने कहा कि सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अधिकारी के अनुसार, यात्री-347 और 6ई-52 से सिंगापुर से चेन्नई पहुंचे थे. 

चेन्नई कस्टम्स ने एक ट्वीट में कहा, "खुफिया जानकारी के आधार पर, AI-347 और 6E-52 सिंगापुर से 2 पैक्स चेन्‍नई लाए गए. संदिग्‍ध यात्रियों के सामान की तलाश हुई, तो सोना बरामद हुआ जो 6.8 किलोग्राम वजन का था. इसकी कीमत 3 करोड 32 लाख रुपये थी. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है."

Featured Video Of The Day
Caste Politics in India: Congress प्रवक्ता को बीच डिबेट शहजाद ने आईना दिखा दिया! Sucherita Kukreti