AIMIM की कोर कमेटी करेगी राजस्थान चुनाव के लिए सीट की संख्या का ऐलान : ओवैसी

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी के पास कांग्रेस विधायक सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार उतारेगी. ओवैसी ने कहा कि कई चेहरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी में है. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि पार्टी राज्य में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन पार्टी जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है. इसके लिए पार्टी की कोर कमेटी बैठक कर रही है.  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के नेता प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं लेकिन पार्टी कितनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगा.

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए ओवैसी ने टोंक में कहा कि हम आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के सिलसिले में राज्य का दौरा कर रहे हैं. मेरी यात्रा पूर्व निर्धारित थी. पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य संगठन को मजबूत करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. पार्टी राज्य में कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस बारे में कोर कमेटी घोषणा करेगी. अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी के पास कांग्रेस विधायक सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार उतारेगी. ओवैसी ने कहा कि कई चेहरे हैं. जब वह पैराशूट से उतर सकते हैं तो हम भी (इसी तरह से उम्मीदवार) उतार सकते हैं. बता दें कि सचिन पायलट टोंक से कांग्रेस के विधायक हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India
Topics mentioned in this article