मुस्लिमों के आरक्षण के लिए महाराष्ट्र में आंदोलन करेगी AIMIM: ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए प्रदर्शन करना चाहिए और एआईएमआईएम उनका साथ देगी. राज्य में कई दिनों से मराठा समुदाय खामोश है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्य के अमरावती में हुई हिंसा की निंदा करते हुए ओवैसी ने कहा कि घटना की जांच की जानी चाहिए.
औरंगाबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण (Muslim Reservation) की मांग को लेकर उनकी पार्टी राज्य भर में आंदोलन करेगी. ‘दुआ फाउंडेशन' और ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी एंड प्रैक्टिस' द्वारा महाराष्ट्र में मुस्लिमों की वर्तमान स्थिति पर औरंगाबाद में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ओवैसी ने संवाददाताओं से बात की. 

वसीम रिजवी की किताब पर मचा बवाल, ओवैसी की शिकायत पर मामला दर्ज

एआईएमआईएम के नेता ने दावा किया, ‘‘अदालत ने स्वीकार किया है कि मुस्लिम समुदाय की 50 जातियों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. बहरहाल, सभी राजनीतिक दल मराठा समुदाय का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी मुस्लिमों के आरक्षण के बारे में नहीं बोल रहा है. मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग की खातिर हम महाराष्ट्र में आंदोलन करेंगे. हम चाहते हैं कि राज्य सरकार नागपुर विधानसभा सत्र के दौरान आरक्षण के लिए अध्यादेश लाए.'' 

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM : ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए प्रदर्शन करना चाहिए और एआईएमआईएम उनका साथ देगी. राज्य में कई दिनों से मराठा समुदाय खामोश है. उन्हें आंदोलन करना चाहिए और हम उनका साथ देंगे.'' राज्य के अमरावती में हुई हिंसा की निंदा करते हुए ओवैसी ने कहा कि घटना की जांच की जानी चाहिए.

"भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्‍ना जिम्‍मेदार थे, मुस्लिम नहीं": ओवैसी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article