देश में मुसलमानों की जान और माल की न कोई कीमत है, न  कोई इज्जत: प्रवेश वर्मा के 'हेट स्‍पीच' पर असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने अखलाख को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया. अगर गुजरात में रोड पर लाकर मुस्लिम बच्चों को पुलिस मारती है और जनता सीटी मारकर खुश होती है...तो मुझे ताज्जुब नहीं है. ये बीजेपी के MP का दूसरा बयान है. उनका कहना है कि बहिष्कार करो, जिहादियों को. कौन है जिहादी? इनकी नजर में मुसलमान ही जिहादी है."

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी

बीजेपी सासंद प्रवेश वर्मा ने एक समुदाय विशेष को लेकर एक विवादित बयान दिया है. सांसद प्रवेश वर्मा ने सार्वजनिक मंच से भाषण देते हुए जनता से एक समुदाय विशेष को बहिष्कार की अपील की है. इस मुद्दे पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने NDTV से बातचीत की है. उन्होंने कहा, "मुझे तकलीफ हुई है. ताज़्जुब नहीं हुआ है. इस देश में हम देख रहे है कि मुसलमानों के जान और माल की न तो कोई कीमत है न कोई इज्जत है." AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने अखलाक के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्‍तेमाल किया था. अगर गुजरात में रोड पर लाकर मुस्लिम बच्चों को पुलिस मारती है और जनता सीटी मारकर खुश होती है. तो मुझे ताज्जुब नहीं होगा. ये बीजेपी के MP का दूसरा बयान है. उनका कहना है कि बहिष्कार करो, जिहादियों का. कौन है जिहादी? इनकी नजर में मुसलमान ही जिहादी है."

ओवैसी ने कहा, "जर्मनी में जैसे नाजियों ने बहिष्कार किया था यहूदियों का और फिर 5 मिलियन यहूदियों का कत्लेआम हुआ था. बहुत जल्द भारत में भी जेनोसाइड होने जा रहा है. किसी पर कोई मुकदमा या करवाई नहीं होगी. बीजेपी किसी भी संसद को कुछ नहीं करेगी. बीजेपी और आरएसएस का इनको प्रोटेक्शन है. बीजेपी की पॉलिसी है कि हर थोड़े दिन बाद मुसलमानों के खिलाफ बकवास बको. उनके कत्लेआम की बात करो...उनके मादरसो को जिहाद का सेंटर बता कर तोड़ दो."ओवैसी ने बताया कि जब कोर्ट कुछ कहता है तब पुलिस एक्शन में आती है. मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि पुलिस इनको अरेस्ट या केस दर्ज करेंगी. आपने बिना परमिशन के पब्लिक मीटिंग का केस बुक किया गया. क्या उस मीटिंग में मुसलमानों को मारने की बात नहीं की गई. इसके बाद भी दिल्ली पुलिस अगर ये समझ रही है कि हम एनडीटीवी में ओवैसी का इंटरव्यू देखकर ज्ञान लेंगे. तो उनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना पड़ेगा. पुलिस क्या चूड़ियां पहन कर बैठी है..कब ऐक्ट करेगी?

ओवैसी ने कहा,  "मोहन भगवत ड्रामा करने में माहिर है. गलती से वो सरसंचालक बन गए. उनको तो रजनीति में पूरा आना चाहिए वो तो ड्यूल बातों में प्रधानमंत्री को कॉम्पिटिशन देंगे. बीजेपी का सांसद कोई आम आदमी थोड़ी है. ये बीजेपी का असली चेहरा है. ये आरएसएस की जबान बोल रहा है. भारत के मल्टी कल्चरिज्म को, प्लूरिज्म को और भारत के माइनोरिटीज को चैन से जीने देना नहीं चाहते. ये कौनसी जुबान है."

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आरएसएस ने जो किया इंटरनेशनल ऑडियंस को खुश करने के लिए दोबारा करेगी.
जमीन पर न RSS बदलेगी. न बीजेपी बदलेगी. इस्लामोफोबिया चलता रहेगा. 2020 में मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को एफिडेविट दिया कि वो 2 चाइल्ड नॉर्म नहीं बनाएंगे. आरएसएस के चीफ हमारे हिंदू भाइयों को मुसलमानों का डर दिखाना चाहते है. 300 साल बाद भी  मुसलमानों की आबादी हिंदू भाइयों के बराबर नहीं होगी. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं.आप देश के प्रधानमंत्री है. अगर आपका MP मुसलमानों को जिहादी कहता है. प्रधानमंत्री इनको अपनी पार्टी से निकाले.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
VIDEO: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित भाषण पर हंगामा, केस दर्ज लेकिन आयोजकों पर
VIDEO : 'Russia ने Ukraine पर दागीं 84 मिसाइलें", कई धमाकों के बीच 10 की मौत

Advertisement