BJP के दबाव में AIIMS ने लालू यादव को भर्ती करने से किया मना : RJD MLA का बड़ा आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल ने बीजेपी के दबाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को भर्ती करने से मना कर दिया है.

 इससे पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को कल देर शाम रांची से एयर एम्बुलेंस के जरिए नई दिल्ली लाया गया था और रात में एम्स के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया था. अब खबर आई है कि अस्पताल ने लालू यादव को वार्ड में न भेजकर आज सुबह 3.30 बजे ही डिस्चार्ज कर दिया. एम्स सूत्रों ने बताया है कि जांच में लालू यादव स्वस्थ पाए गए. 

AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए लालू यादव, तबीयत बिगड़ने पर स्पेशल फ्लाइट से लाए गए दिल्ली

इससे पहले रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के मेडिकल बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने पर फैसला लिया गया था. रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है और उनके हृदय एवं गुर्दे (किडनी) पर असर हुआ है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स दिल्ली भेजा गया था. रिम्स बोर्ड ने पाया था कि लालू यादव का क्रिएटिनिन स्तर बढ़ता जा रहा है और वह नियंत्रित नहीं हो पा रहा है.

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, रांची से दिल्ली एम्स के लिए रवाना किया गया

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के द्वारा बनाये गये मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक की जिसमें लालू के मुख्य चिकित्सक डॉ. विद्यापति के साथ रिम्स के निदेशक और अधीक्षक भी मौजूद थे. इस निर्णय की जानकारी चिकित्सकों ने जेल प्रबंधन को दी जिसने लालू को दिल्ली ले जाने की इजाजत आनन-फानन में दे दी गई थी. 

Featured Video Of The Day
Hyderabad Chiranjeevi Fan Death: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते-देखते थिएटर में फैन की मौत से सनसनी!
Topics mentioned in this article