नई दिल्ली:
एआईएडीएमके (AIADMK) ने NDA गठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया है. अन्नाद्रमुक ने औपचारिक रूप से भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की. पार्टी के उप महासचिव केपी मुनुसामी ने कहा कि हमने बीजेपी के साथ गठबंधन और एनडीए से बाहर होने के फैसला किया है.
इस घोषणा के बाद एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. पार्टी के जिला सचिवों, सांसदों और विधायकों की बैठक में एनडीए से बाहर निकलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था. अन्नाद्रमुक अपने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेगी.
अन्नाद्रमुक का कहना है कि सभी जिला सचिवों की सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया है.
एआईएडीएमके ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व जान-बूझकर अन्नाद्रमुक नेताओं को बदनाम कर रहा है.