तमिलनाडु चुनाव 2021: AIADMK ने अपनी सहयोगी पार्टी BJP को दीं 20 सीटें

तमिलनाडु के सत्ताधारी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 20 सीटें दी हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
चेन्नई:

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) की तारीख का ऐलान हो चुका है. राज्य में एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे. 234 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को घोषित होंगे. सत्ताधारी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 20 सीटें दी हैं.

शुक्रवार को AIADMK ने 6 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) अपने गृह जिले सेलम में इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से और उप-मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) थेणी जिले में बोदिनायाकनूर से चुनाव लड़ेंगे.

विधानसभा चुनाव 2021: वीके शशिकला के 'वनवास' से तमिलनाडु स्तब्ध, लेकिन AIADMK को होगा फायदा

वरिष्ठ नेता डी जयकुमार (मत्स्य मंत्री) रोयापुरम से और सीवी शनमुगम (विधि मंत्री) उत्तरी तमिलनाडु में विल्लुपुरम से चुनावी मुकाबले में उतरेंगे. विधायक एसपी शनमुगनाथन और एस थेनमोझी क्रमश: श्रीवैगुंडम और नीलाकोट्टई (आरक्षित) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: तमिलनाडु चुनाव से पहले सियासी हलचल, शशिकला का राजनीति से संन्यास

Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: क्या इस वजह से हुई जिम मालिक की हत्या? | Des Ki Baat | NDTV India