अहमदाबाद: लड़की ने जान बचाने के लिए 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, लोगों ने गद्दे पर किया कैच

आसपास के फ्लैट्स में फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष रूप से 'झूला' (क्रेन-बेस्ड रेस्क्यू प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल किया गया. पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भीषण आग के बाद 5वीं मंजिल से कूदी लड़की

अहमदाबाद: अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में मंगलवार को भीषण आग लग गई है. अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर लगी आग देखते-देखते 5वीं मंजिल तक पहुंच गई. इसके बाद सोसाइटी के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और अपार्टमेंट में रह रहे लोग दहशत में आ गए. आग से बचने के लिए 5 लोग ऊपर से कूद गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. आग की इस घटना में एक लड़की ने जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी.

शार्ट सर्किट से आग की आशंका

लड़की के 5वीं मंजिल से कूदने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग लगते ही लड़की ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि वह नीचे नहीं गिरी, लोग लड़की को गद्दे पर कैच कर लिए. जानकारी के अनुसार, इंदिरा ब्रिज के पास स्थित अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में लगी आग का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट और एसी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट और एसी में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में आग की सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement
आसपास के फ्लैट्स में फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष रूप से 'झूला' (क्रेन-बेस्ड रेस्क्यू प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल किया गया. पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चौथी मंजिल से 5वीं मंजिल पहुंची आग

चीफ फायर ऑफिसर अमित डोंगरे ने बताया कि आग चौथी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक फैल गई, जहां इंटीरियर का काम चल रहा था. इस वजह से आग बहुत तेजी से फैली और घना धुआं देखने को मिला. हमने लगभग 20 से 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग की शुरुआत एक एसी की आउटडोर यूनिट में ब्लास्ट के कारण हुई. आग लगने की सटीक वजह और अन्य जानकारी की जांच की जा रही है.

Advertisement

पहले भी एक अपार्टमेंट लगी थी आग

इससे पहले भी अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट में 11 अप्रैल (शुक्रवार) को भीषण आग लगी थी. उस दौरान भी अपार्टमेंट में फंसे लोगों ने जान हथेली पर रखकर किसी तरह खुद को और बच्चों को बचाया. जान बचाने के लिए लोगों कूदने का वीडियो भी सामने आया था,  जो काफी विचलित करने वाला था. लोगों ने खिड़की और बालकनी से लटककर अपनी जान बचाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लटककर बचाई जान; वीडियो देख सिहर जाएंगे

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत की सैन्य क्षमता के आगे कहां ठहरता है पाकिस्तान? | NDTV Explainer