गुजरात में DRI ने जब्त किया 11.70 करोड़ रुपये का लाल चंदन, "Toiletries" में छुपाकर हो रही थी तस्करी

राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीआरआई ने आईसीडी साबरमती में एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11.70 करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्कैनिंग डिवाइस से पता चला कि पूरा कंटेनर लकड़ी के लॉग से भरा हुआ था.
अहमदाबाद:

राजस्व खुफिया अधिकारियों ने निर्यात के लिए तैयार एक खेप से 11.70 करोड़ रुपये मूल्य का लाल चंदन जब्त किया है, जिसका वजन 14.63 मीट्रिक टन है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ‘‘मिश्रित प्रसाधान'' घोषित की गयी निर्यात खेप में लाल चंदन छिपाकर रखा हुआ है, जिसकी देश से बाहर तस्करी की जानी थी. इसके बाद ऑपरेशन ‘रक्त चंदन' शुरू किया गया और संदिग्ध निर्यात खेप पर करीबी नजर रखी गयी.

राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीआरआई ने आईसीडी साबरमती में एक खेप से 14.63 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11.70 करोड़ रुपये है. इस खेप को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में निर्यात किया जाना था.''

Advertisement

संदिग्ध कंटेनर की जांच की गयी और डीआरआई द्वारा जांच में पता चला कि इसमें लाल रंग की लकड़ियां भरी हुई हैं, जो लाल चंदन दिखायी देती हैं. बयान के अनुसार, "जब एक स्कैनिंग डिवाइस का उपयोग करके कंटेनर को स्कैन किया गया, तो डीआरआई को लॉग के आकार में कुछ सामानों की उपस्थिति और मिश्रित टॉयलेटरीज़ की अनुपस्थिति का पता लगा. जिसके बाद पता चला कि पूरा कंटेनर लकड़ी के लॉग से भरा हुआ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेप केस में अभिनेता विजय बाबू को मिली अग्रिम जमानत, एक जून को लौटेंगे भारत

बयान में कहा गया है, ‘‘रेंज वन अधिकारियों द्वारा लकड़ियों की प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई कि लकड़ियां लाल चंदन की हैं, जिनका निर्यात प्रतिबंधित है. अत: इन्हें आबकारी कानून, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है. सामान की घरेलू आवाजाही, उनके परिवहन और संबंधित निर्यातक के संबंध में जांच चल रही है.'' विदेश व्यापार नीति के अनुसार भारत से लाल चंदन का निर्यात प्रतिबंधित है.

Advertisement

VIDEO: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच करेगी SIT,6 संदिग्ध गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistani Attack में शहीद हुआ Bihar का बेटा! गम में गांव,3 महीने पहले हुई थी शादी
Topics mentioned in this article