जब चंद सेकेंड में राख हो गई परिवार की सभी खुशियां... अहमदाबाद विमान हादसे की ये कहानी आपको रुला देगी

यह दंपति 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के 274 पीड़ितों में से एक है. वे ढोलका तहसील के केलिया वासना गांव के रहने वाले थे, लेकिन लंदन में रहते थे और हाल ही में हैम्पशायर के साउथेम्प्टन में रहने गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद प्लेन हादसे में दंपति की हुई है मौत

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ऐसी कई कहानियां सामने आईं जिन्हें सुनने के बाद हर कोई भावुक हो गया. इस हादसे में किसी ने अपना बच्चा खोया तो किसी ने अपनी मां और किसी ने तो अपना पूरा परिवार. अब इस हादसे को लेकर एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, लंदन जाने वाली एअर इंडिया के इस विमान में वैभव पटेल और जिनल गोस्वामी भी थे. ये जिनल की गोद भराई के लिए अहमदाबाद आए थे.

वैभव पटेल (29) और जिनल गोस्वामी (27) जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले थे. जिनल सात महीने की गर्भवती थीं, और आखिरी कुछ महीने उत्साह और चिंता के मिश्रण से कम नहीं थे. दंपति के परिवार भी जश्न मनाने और एक नए सदस्य का स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते थे. नन्हे मेहमान के आगमन के लिए घर को तैयार करने की तीव्र इच्छा थी. 2 जून को, उन्होंने पारंपरिक समारोह और अंतरंग सभा के साथ जिनल की गोद भराई का जश्न मनाया था. 

दंपति 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के 274 पीड़ितों में से एक था. वे ढोलका तहसील के केलिया वासना गांव के रहने वाले थे, लेकिन लंदन में रहते थे और हाल ही में हैम्पशायर के साउथेम्प्टन में रहने गए थे. वे जिनल की गोद भराई के लिए अहमदाबाद गए थे और उड़ान संख्या AI 171 से लंदन लौटने वाले थे, जो उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

दोनों परिवारों के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने बताया कि जिनल के लिए 2 जून को एक पारंपरिक समारोह और करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक अंतरंग सभा के साथ गोद भराई का आयोजन किया गया था. कभी न खत्म होने वाले इंतजार के बेचैनी भरे लंबे दिन जल्द ही खत्म होने वाले थे. उसने मुझे उड़ान से दो दिन पहले फोन करके बताया था कि वह घर आ रहा है. हम बहुत अच्छे दोस्त थे और साथ में खूब मौज-मस्ती करते थे.भारत भर में कई यात्राएं कीं, जैसे गोवा या राजस्थान. यह बहुत बड़ी क्षति है. दुर्घटना स्थल से अब तक केवल भगवान कृष्ण की एक मूर्ति ही बरामद की जा सकी है, जिसके बारे में उनके मित्रों और परिवार के लोगों का दावा है कि उड़ान के समय जिनल के पास यह मूर्ति थी.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death Case: 'जुबीन की हत्या हुई' Assam CM Himanta Biswa Sarma का बड़ा दावा
Topics mentioned in this article