सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात एक अग्निवीर की मौत, सेना ने दी श्रद्धांजलि

Agniveer Dies In Siachen: अभी यह पता नहीं चल पाया है कि महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत किस वजह से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Agniveer Dies In Siachen: सेना ने अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.
नई दिल्ली:

सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर (Agniveer) की मौत हो गई. सेना की लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर' ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंक के कर्मियों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण (Gawate Akshay Laxman) की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी.

अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत की वजह का पता नहीं
काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन हिमनद को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को अत्यधिक ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है.

हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत किस वजह से हुई है.

सेना ने अग्निवीर के सर्वोच्च बलिदान को किया सलाम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘फायर एंड फ्यूरी कोर' ने  लिखा, ‘‘ ‘फायर एंड फ्यूरी कोर' के सभी अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.''

Featured Video Of The Day
Canada सरकार का शिकंजा, Lawrence Gang आतंकी संगठन घोषित, Salman धमकी, Siddhu Moosewala कांड से लिंक
Topics mentioned in this article