तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पैसे लेकर संसद में सवाल उठाने के मामले में लगातार फंसती नजर आ रही हैं. इसकी वजह है कि उनकी खुद की पार्टी TMC ने भी उनसे दूरी बना ली है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शहजाद पूनावाला ने TMC के इस रुख को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा पर टीएमसी का आधिकारिक रुख यह है कि हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और सांसद अपना बचाव करेंगी. इसका क्या मतलब है?
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा क्या इसका मतलब ये है कि...
1) टीएमसी ने स्वीकार कर लिया कि महुआ मोइत्रा ने रिश्वत के बदले में अपना लॉग इन डिटेल एक कॉर्पोरेट फर्म को देने सहित गंभीर उल्लंघन किए हैं?
2) यदि हां, तो टीएमसी उन्हें बर्खास्त करने के बजाय अभी भी क्यों बरकरार रखे हुए है?
3) क्या टीएमसी यह कार्रवाई करने से डर रही है क्योंकि पार्टी के पास छिपाने के लिए कुछ है? शायद पार्टी के लोग इसे जानते थे या इसका समर्थन करते थे?
वहीं, शहजाद पूनावाला ने ये भी कहा है कि टीएमसी को ये सारी बातें स्पष्ट करनी चाहिए.
अमित मालवीय ने भी महुआ मोइत्रा पर कसा तंज
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी महुआ मोइत्रा पर तंज कसा है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा.उन्होंने लिखा,यह आश्चर्य की बात नहीं है कि ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को छोड़ दिया है.वह अभिषेक बनर्जी के अलावा किसी और का बचाव नहीं करेंगी, जो कम अपराधी नहीं हैं… कई टीएमसी नेता गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक आरोपों में जेल में हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने चुप्पी साध रखी है.