पहलगाम हमले के बाद 6 अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 21 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है. बीते कुछ दिनों में हुई छह अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 21 आतंकियों को मार गिराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी, के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई तेज कर दी है.  इस हमले के बाद से अब तक 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें 12 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय आतंकी शामिल हैं. इन ऑपरेशनों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय स्थानीय आतंकियों की संख्या को काफी कम कर दिया है, जिससे आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम को मजबूती मिली है. 

ऑपरेशन अखल: कुलगाम में लश्कर मॉड्यूल का खात्मा 

हाल ही में कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में हुए ऑपरेशन अखल में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. 

  • ज़ाकिर अहमद गनी (कुलगाम): 29 सितंबर 2023 को लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ. 
  • आदिल रहमान डेंटू (सोपोर): 5 मार्च 2021 को लश्कर से जुड़ा, कैटेगरी-A आतंकी. 
  • हरीश डार (पुलवामा): जून 2024 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था

इस ऑपरेशन में एके-47 राइफल, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किए गए, जिससे आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करने में सुरक्षा बलों को मदद मिली. 

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद पांच बड़ी मुठभेड़ें

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पांच प्रमुख मुठभेड़ों में 18 आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement

पहली मुठभेड़: सांभा सेक्टर में जैश के 7 आतंकी मारे गए

बीएसएफ ने सांभा सेक्टर में जैश-ए-मोहम्मद के सात पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया. ये आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

दूसरी मुठभेड़: शोपियां के जंगलों में लश्कर के 3 आतंकी मारे गए

शोपियां के केल्लर जंगल में लश्कर के तीन बड़े आतंकी मारे गए. इनमें A कैटेगरी का आतंकी शाहिद कुट्टे शामिल था, जो कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा था. उसके साथ अदनान शफी डार और आमिर बशीर भी मारे गए, जो TRF से जुड़ा था  वही संगठन जिसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी.

तीसरी मुठभेड़: त्राल के जंगल में जैश के 3 आतंकी ढेर

त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन लोकल आतंकी मारे गए. इनमें आसिफ अहमद शेख (डिस्ट्रिक्ट कमांडर), आमिर नज़ीर वानी और यावर अहमद भट्ट शामिल थे. तीनों C कैटेगरी के आतंकी थे.

चौथी मुठभेड़: ऑपरेशन महादेव में 3 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

मुलनार गांव में ऑपरेशन महादेव के तहत लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकी — सुलेमान, अफगान और जिब्रान को मार गिराया गया.

पांचवीं मुठभेड़: पूंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति

पूंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए.

Advertisement

घाटी में कम हो रही है आतंकियों की सक्रियता

इन ऑपरेशनों के बाद घाटी में लोकल आतंकियों की संख्या बेहद कम रह गई है. अब जो आतंकी सक्रिय हैं, उनमें पुलवामा का अहसान अहमद शेख, शोपियां का आसिफ अहमद खांडे (A कैटेगरी), नसीर अहमद वानी, जुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा (A+ कैटेगरी), हारून राशिद गनई और आदिल हुसैन ठोकर शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन ऑपरेशनों से आतंकियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में घाटी में शांति बहाली की दिशा में यह एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal BREAKING: BJP नेता Suvendu Adhikari के काफिले पर अटैक, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप
Topics mentioned in this article