भारत सरकार के आदेश के बाद आठ हजार अकाउंट ब्‍लॉक करने में जुटा एक्‍स

‘एक्स’ ने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं है. लेकिन ‘‘भारत में प्लेटफॉर्म को सुलभ रखना भारतीय नागरिकों के सूचना हासिल करने के नजरिए से महत्वपूर्ण है.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स' ने गुरुवार को भारत में आठ हजार अकाउंटों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. ‘एक्स' ने कहा कि उसे भारत सरकार से इसे लेकर आदेश मिला है, जिसमें उसे भारत में 8.000 से अधिक अकाउंट को ब्लॉक करने की आवश्यकता बताई गई है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्‍तान लगातार फेक खबरों के माध्‍यम से प्रॉपेगेंडा फैला रहा है. 

एक्‍स ने कहा, ‘‘आदेश में अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख एक्स यूजर से संबंधित अकाउंटों तक भारत में पहुंच को अवरुद्ध करने की मांग शामिल है. ज्यादातर मामलों में भारत सरकार ने यह निर्दिष्ट नहीं किया है कि किसी अकाउंट से कौन सी पोस्ट ने भारत के स्थानीय कानूनों का उल्लंघन किया है. बड़ी संख्या में अकाउंट के संदर्भ में हमें अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कोई सबूत या औचित्य नहीं मिला.''

हमने अकाउंट ब्‍लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की: एक्‍स

इसने आगे कहा कि आदेशों का पालन करने के लिए वह अकेले भारत में निर्दिष्ट अकाउंटों को ब्‍लॉक कर देगा. उसका कहना था. ‘‘हमने वह प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि हम भारत सरकार की मांगों से असहमत हैं. सारे अकाउंट को ब्लॉक करना  अनावश्यक है.''

‘एक्स' ने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं है. लेकिन ‘‘भारत में प्लेटफॉर्म को सुलभ रखना भारतीय नागरिकों के सूचना हासिल करने के नजरिए से महत्वपूर्ण है.''

साथ ही उसने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि इन आदेशों को सार्वजनिक करना पारदर्शिता के लिए आवश्यक है. हालांकि कानूनी प्रतिबंधों के कारण हम इस समय आदेशों को प्रकाशित करने में असमर्थ हैं.'

एक्स ने कहा कि वह कंपनी के लिए उपलब्ध सभी संभावित कानूनी रास्ते तलाश रही है. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार
Topics mentioned in this article