'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान सेल्फी लेते दिखे राहुल गांधी और अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के इस चरण में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का पूरा माहौल दिखाई दे रहा है. इसका आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आगरा (उप्र):

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी वहां मौजूद थी. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव पहली बार एक साथ नजर आए हैं.

सपा और कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के नेताओं के समर्थन में जमकर नारे लगाए. आगरा में रोड शो के दौरान राहुल और अखिलेश ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया.

सपा अध्यक्ष ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, 'आज किसान सरकार के खिलाफ खड़े हैं. सरकार किसानों की ताकत से डरी हुई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और ‘इंडिया' गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान देगी. पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह इतने सालों के बाद भी नहीं मिला है और जो मिल रहा था, उसे भाजपा ने लूट लिया है.'

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने बताया कि इससे पहले राहुल और अखिलेश ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

उन्होंने कहा 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के इस चरण में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का पूरा माहौल दिखाई दे रहा है. दोनों दलों के कार्यकर्ताओें के बीच उत्साह दिख रहा है. इसका आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.'

इससे पहले राहुल गांधी की यात्रा मुरादाबाद से संभल होते हुए अलीगढ़ पहुंची. जहां विपक्षी गुट 'इंडिया' के घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता और समर्थक भी इस यात्रा में शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने ताला उद्योग के गढ़ अलीगढ़ में चीन निर्मित सामानों की बिक्री का मसला उठाया और स्थानीय कारीगरों के समक्ष पेश आ रही परेशानियों का जिक्र किया.

Advertisement
कांग्रेस की राज्य इकाई ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल और प्रियंका की यात्रा का वीडियो साझा किया. इसमें कहा गया, ‘‘जननायक (राहुल गांधी) और लोक नेत्री (प्रियंका गांधी वाद्रा) के साथ एकता, भाईचारा और सद्भाव का संदेश देती ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा'. यह जनसैलाब आने वाली पीढ़ियों को संदेश देगा कि जब कोई तानाशाह देश की अखंडता, संप्रभुता और संविधान को खत्म करने पर आमादा था तो हमने उसे इस यात्रा के माध्यम से रोकने का काम किया था.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘देश में बढ़ती नफरत का कारण अन्याय है. हिंदुस्तान में गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इसी अन्याय के खिलाफ हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है.''

उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘देश में नफरत फैल रही है, क्यों फैल रही है, इसका कारण क्या है, मैंने यह सवाल हजारों लोगों से पूछा इस बीच भीड़ से जवाब आया -वोट बैंक.''

Advertisement

राहुल ने कहा ‘‘भाइयो-बहनों यह वोट बैंक नहीं है, गलतफहमी में मत रहो, हिंदुस्तान की जनता, किसानों और मजदूरों ने मुझे बताया कि हिंसा और नफरत का कारण अन्याय है. हिंदुस्तान के गरीबों के साथ 24 घंटे इस देश में अन्याय होता है.''

Advertisement
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘किसान के खिलाफ अन्याय होता है, छोटे दुकानदार के खिलाफ अन्याय होता है, युवाओं के खिलाफ अन्याय होता है, सड़कों पर माताओं बहनों के खिलाफ अन्याय होता है. हिंसा का कारण नफरत का अन्‍याय है और इसलिए हमने दूसरी भारत जोड़ो यात्रा में ‘न्याय' शब्द जोड़ दिया.''

यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि 'अन्याय काल' में बेरोजगारी सबसे बड़ा संकट बन गई है.

वाद्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अग्निवीर योजना लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों का सपना तोड़ दिया गया. बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां उद्योगपतियों को बेच डालीं. लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सालों तक भर्तियां नहीं निकलतीं, निकलती हैं तो पेपर लीक हो जाता है.''

Advertisement

प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि न्याय का हक मिलने तक वे लड़ाई जारी रखें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते