संभल के बाद अमेठी में 120 साल पुराने मंदिर पर कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

यह पूरा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव का है, जहां स्थित 120 साल पुराने पंच शिखर शिव मंदिर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेठी:

यूपी के संभल के बाद अब अमेठी में भी एक मंदिर पर क़ब्ज़े का आरोप लगा है. दावा है कि 120 साल पुराने प्राचीन शिव मंदिर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कब्जा किया है. स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर लिया है और उन्हें मंदिर में पूजा अर्चना भी नही करने देते हैं. फिलहाल एसडीएम ने पूरे मामले की जांच तहसीलदार से करवाने की बात कही है.

यह पूरा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव का है, जहां स्थित 120 साल पुराने पंच शिखर शिव मंदिर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर रखा है और पिछले 20 वर्षों से पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की स्थापना करीब 120 वर्ष पूर्व गांव के एक दलित परिवार ने करवाई थी. यह मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र रहा है. पिछले दो दशकों से विशेष समुदाय द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे गांव के लोग नाराज हैं और लंबे समय से अपनी धार्मिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आज भाजपा के जिला महामंत्री अतुल सिंह के नेतृत्व में पहुंचे. ग्रामीणों ने एसडीएम प्रीति तिवारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की. वहीं पूरे मामले पर एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा कि जांच तहसीलदार से कराई जाएगी. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी. एसडीम प्रीति तिवारी का कहना है कि औरंगाबाद के ग्रामीणों व सम्भ्रांत जन द्वारा मुझे ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि गैर समुदाय द्वारा 120 वर्ष पुराने मंदिर पर कब्जा किया जा रहा है. तहसीलदार मुसाफिरखाना को जांच के लिए निर्देश दिए गए है. जांच उपरांत रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. (अरुण गुप्ता की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports